लोक अदालत ने पटना में निपटाए 3781 मामले, बैंक लोन के 37 करोड़ 16 लाख रुपयों की वसूली

8/14/2022 5:36:25 PM

पटनाः बिहार के पटना न्याय मंडल में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जहां 3781 मामलों का निपटारा समझौता के आधार पर किया गया वहीं बैंक ऋण के करीब 37 करोड़ 16 लाख रुपयों की वसूली भी हुई।

पटना न्याय मंडल के पटना सदर, बाढ, पटना सिटी, दानापुर, मसौढी और पालीगंज में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के अनुसार शनिवार को आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 29 पीठों का गठन किया गया, जिसमें वाहन दुर्घटना दावा, चेक बाउंस से संबंधित मामले, बैंक ऋण के मामले, बिजली एवं टेलीफोन विभाग समेत दीवानी तथा अपराधिक सुलह योग मामलों की सुनवाई की गई।

आपसी सहमति से सुनवाई के बाद जहां न्यायालय में लंबित 1923 मामलों का निपटारा किया गया। वहीं, 1858 वैसे मामलों का भी निपटारा किया गया, जिनके मुकदमे अभी किसी न्यायालय में दाखिल नहीं हुए थे। इसके अलावा मोटर दुर्घटना दावा के 52 मामलों में चार करोड़ 60 लाख 90 हजार रुपयों की मुआवजा राशि बीमा कंपनियों द्वारा समझौता के आधार पर दिए जाने का फैसला हुआ।

Content Writer

Ramanjot