नवादा में 15 जुलाई तक बढ़ाई गई लॉकडाउन की सीमा, एक दिन में मिले कोरोना के 63 नए केस

7/12/2020 4:27:22 PM

नवादाः बिहार के कई जिलों में कोरोना का प्रकोप बेहद तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसी बीच नवादा जिले में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 15 जुलाई तक कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को नवादा में 63 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 482 हो गई। वहीं नवादा में पहली बार एक साथ इतने अधिक मरीज मिले हैं। बता दें कि इससे पहले नवादा में 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक तीन दिनों का लॉकडाउन किया गया था। वहीं अब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसकी अवधि बढ़ा दी गई है।

जिलाधिकारी को हुआ बुखार
इसी बीच नवादा के एडीएम ओम प्रकाश ने बताया जिलाधिकारी बुखार से पीड़ित हैं। इसके चलते वह 3 दिन से कार्यालय नहीं आ रहे हैं। पटना में उनका इलाज चल रहा है। डीएम के बुखार पीड़ित होने के बाद फिलहाल जिले के डीडीसी वैभव चौधरी को जिले का प्रभार सौंपा गया है।

Edited By

Ramanjot