KCC योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों को न्यूनतम ब्याज पर ऋण उपलब्धः मंत्री श्रवण कुमार

3/14/2022 5:37:22 PM

पटनाः बिहार सरकार ने आज कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों को न्यूनतम ब्याज पर ऋण दिया जाता है।

विधान परिषद में संसदीय कार्य सह प्रभारी पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री श्रवण कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नीरज कुमार के एक तारांकित सवाल के जवाब में कहा कि केसीसी ऋण योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों और पशुपालकों को न्यूनतम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। सभी जिलों में केसीसी के तहत पशुपालन एवं गव्य पालन गतिविधियों में लगे किसानों के अधिकतम कवरेज सुनिश्चित कराने के लिए 15 नवंबर 2021 से 14 जनवरी 2022 की अवधि में प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया है।

मंत्री ने कहा कि 15 जनवरी 2022 से बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण केसीसी मेगा शिविर स्थगित किया गया था, जो अभी भी स्थगित है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों को अब तक कुल 22482 केसीसी के तहत ऋण दिया गया है। शेष कुल 62965 आवेदन बैंकों में लंबित है। अमरेंद्र प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के रामबली सिंह के एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में धान की बीज विस्थापन दर 25.92 प्रतिशत रही। इससे यह स्पष्ट है कि राज्य में धान के क्षेत्र में 50.65 प्रतिशत, गेहूं में 55.73 प्रतिशत एवं दलहन में 74.08 प्रतिशत पुराने बीज का उपयोग किसानों के द्वारा किया गया है।

Content Writer

Ramanjot