पंचायत चुनाव से पहले धड़ल्ले से हो रही शराब की सप्लाई, पटना में 80 लाख रुपए की शराब जब्त

9/19/2021 1:01:54 PM

पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव से पहले शराब की सप्लाई धड़ल्ले से हो रही है। अवैध शराब माफिया खुलेआम पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहा हैं। ताजा मामला पटना का है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक ट्रक से 970 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है।

दरअसल, उत्पाद विभाग के वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक से शराब की एक बड़ी खेप जीरो माइल से महात्मा गांधी सेतु की ओर जा रही है। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अगम कुआं थानाक्षेत्र के जीरो माइल के पास छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने ट्रक पर लदी 970 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है। शराब की कीमत लगभग 80 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।

वहीं छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे एक्साइज इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी द्वारा अवैध शराब को गुवाहाटी में सप्लाई दिए जाने की बात कही गई है, जिसकी टीम जांच कर रही है।
 

Content Writer

Ramanjot