पंचायत चुनाव से पहले बढ़ी शराब की तस्करी, पुलिस ने अंडे के खाली कैरेट से जब्त की 48 लाख की शराब

9/10/2021 6:38:25 PM

बेतियाः पंचायत चुनाव से पहले पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने पंचायत चुनाव में जीत के लिए शराब का सहारा लेने वाले शराब तस्करों को धर दबोचा है। दरअसल, पुलिस को अंडे के 425 खाली कैरेट के नीचे 48 लाख रुपए की शराब मिली है। शराब की यह खेप बेतिया जाने के लिए लखनऊ से आ रही थी। 

जानकारी के अनुसार, गौतम बुद्ध सेतु पुल से होकर शराब की बड़ी खेप बेतिया जा रही थी। डीसीएम ट्रांसपोर्ट के अंदर 650 कार्टन शराब थी। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 48 लाख रुपए है। शराब को अंडे के कैरेट के नीचे रखा गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। इनसे शराब के धंधे से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है।

बता दें कि मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के लिए उम्मीदवार शराब मंगा रहे हैं। लगातार दूसरे दिन गौतम बुद्ध सेतु के एप्रोच पथ पर शराब से भरी गाड़ी को जब्त किया गया।

Content Writer

Nitika