छपरा में सांसद निधि से प्राप्त एम्बुलेंस से शराब की तस्करी, तेजस्वी ने नीतीश सरकार का किया घेराव

9/16/2021 12:25:09 PM

छपराः बिहार के छपरा जिले में सांसद निधि से प्राप्त एम्बुलेंस से शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। इस पर एसपी ने बताया कि “वाहन चेकिंग के दौरान और पूर्व सूचना के आधार पर हमने एम्बुलेंस को श्यामचक इलाके में पकड़ा। चालक को गिरफ़्तार कर लिया है और 4 लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गई है।” वहीं इस मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार का घेराव किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमें एंबुलेंस में मरीज़ों को ले जाने की ज़रूरत थी तो उसमें बालू ले जाई जा रही थी। अब उसमें शराब ले जाई जा रही है। मैंने कल भी इस बात को बोला था कि शराब बंदी कहां है। अब तो फंड की एंबुलेंस से यह सब हो रहा है। बिहार में समय पर “दवा” मिले ना मिले लेकिन हर समय “दारू” ज़रूर मिल जाएगी। यह बिहार में डबल इंजन सरकार की अद्भुत व्यवस्था की अद्भुत डबल गारंटी है।

वहीं राजद नेता ने कहा कि भाजपा एमपी एम्बुलेंस में शराब की सप्लाई करवाते है। मुख्यमंत्री जी से सवाल नहीं करना क्योंकि उनका तकिया कलाम और कानून अपना काम कर रहा है। बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार का घेराव करते हुए कहा कि बिहार में बहार है, सरकारी एंबुलेंस में बिकता शराब है, यही तो नीतीश कुमार है..!

Content Writer

Nitika