बिहार विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतलें, नीतीश कुमार ने दिया जांच का आदेश

12/1/2021 3:39:54 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा परिसर से शराब की बोतलें बरामद होने के मामले की जांच का आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान परिसर से शराब की बोतलें बरामद होने की घटना की गहन जांच करवाने की घोषणा की। उन्होंने इस घटना को बेहद गंभीर बताया और कहा कि इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने भोजनावकाश के बाद सदन की बैठक के दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर से सभा परिसर में शराब की बोतलें बरामद होने का मुद्दा उठाए जाने के बाद जांच के आदेश दिए।

वहीं तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं घटनास्थल का मुआयना किया और पाया कि विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें बिखरी पड़ी हैं। उन्हें इस घटना के बारे में तब पता चला जब मीडिया ने इसकी खबर दी।
 

Content Writer

Nitika