कोरोना विस्फोटः यूपी की तरह बिहार में भी लग सकता है रात्रि कर्फ्यू, CM नीतीश ने दिए संकेत

4/10/2021 6:57:36 PM

 

पटनाः पूरे देश सहित बिहार में भी एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके चलते कई राज्यों में रात का लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं बिहार में भी लगातार कोरोना के केस अधिक मात्रा में आ रहे हैं जिसको देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने संकेत दिया है कि यदि बिहार में कोरोना मरीजों की गिनती में गिरावट ना आई तो यूपी की तरह बिहार में भी रात का कर्फ्यू लगाया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संवाद कक्ष में बैठक हुई। इस दौरान कोरोना के बढ़ते हुए माामलों पर गंभीर चर्चा हुई जिसमें नीतीश ने साफ किया कि यदि यूपी की तरह बिहार में भी रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस बैठक में सीएम ने अन्य कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए।

बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर, जहानाबाद एवं नवादा जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। बिहार में गुरुवार अपराह्न चार बजे से शुकवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2174 नए मामले प्रकाश में आए, जिनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 661 प्रकाश में आए हैं।

Content Writer

Diksha kanojia