बिहार में 3 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट, इन जिलों में रहेगा अधिक प्रभाव

9/30/2021 2:37:36 PM

पटनाः बिहार के सभी 38 जिलों में 3 अक्टूबर तक हल्की से माध्यम बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग द्वारा 3 दिनों का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इस दौरान नमी युक्त हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 

इन जिलों में रहेगा अधिक प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर,मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में बारिश की संभावना है। इसके अलावा जिन जिलों में बारिश का प्रभाव अधिक रहेगा, उनमें औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, भागलपुर, लखीसराय, जहानाबाद, रोहतास, भभुआ, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं।

विभाग के मुताबिक, उत्तर पूर्व और दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने एक चक्रवाती हवा के क्षेत्र के प्रभाव से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते वायु मंडल में नमी की मात्रा काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण अगले तीन दिनों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है।

Content Writer

Ramanjot