बिहार में 15 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, नेपाल से सटे 7 जिलों में होगी भारी बारिश

8/12/2021 1:08:19 PM

पटनाः बिहारवासियों को जल्द ही उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। दरअसल, मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं नेपाल से सटे किशनगंज, अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल के साथ पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में बिहार के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की आसार हैं, जबकि नेपाल से सटे बिहार के तराई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। विभाग ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई सहित 12 जिलों 45 एमएम तक बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

विभाग के मुताबिक, मानसून की ट्रफ रेखा अमृतसर, देहरादून, बरेली, गोरखपुर से पटना होते हुए अरुणाचल प्रदेश की तरफ गुजर रही है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण भी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आस-पास फैला हुआ है। इन मौसमी सिस्टम के कारण ही बिहार के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होगी।

Content Writer

Ramanjot