बेगूसराय के लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार जम्मू-कश्मीर में हुए शहीद, एक साल पहले हुई थी जॉइनिंग

10/31/2021 11:16:41 AM

बेगूसरायः बिहार में बेगूसराय जिले के रहने वाले लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार शहीद शनिवार को जम्मू-कश्मीर में हुए बलास्ट में शहीद हो गए। अभी एक साल पहले ही उनकी सेना में जॉइनिंग हुई थी। वहीं लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, ऋषि कुमार शनिवार की शाम अपनी टीम के साथ बॉर्डर इलाके सुंदरवन सेक्टर के रजौरी नौशेरा में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान करीब 6 बजे अचानक विस्फोट होने से ऋषि कुमार सहित दो अधिकारियों की मौत हो गई। इस घटना में कई अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कंपनी कमांडर ने देर शाम करीब 7:30 बजे ऋषि कुमार के पिता को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। इस खबर को सुनते ही गांव में मातम का माहौल पसर गया। 

29 नवंबर को थी बहन की शादी 
ऋषि कुमार बेगूसराय जिला मुख्यालय के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राजीव रंजन के पुत्र थे। वे मूलतः लखीसराय के पिपरिया के रहने वाले थे। वे दो बहनों के इकलौते भाई थे। परिजनों ने बताया कि 29 नवंबर को ऋषि की छोटी बहन की शादी होने वाली थी और वे 22 नवंबर को घर वाले थे।

Content Writer

Ramanjot