लंबे अरसे बाद संसद पहुंचे लालू यादव ने किया नीतीश सरकार का घेराव, तेजस्वी की तारीफों के बांधे पुल

7/30/2021 2:59:54 PM

पटनाः चारा घोटाला से जुड़े मामले में जमानत मिलने के बाद दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे अरसे बाद गुरुवार को संसद भवन परिसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।

दरअसल, जेल से बाहर आने के बाद राजद प्रमुख गुरुवार को पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान विधायकों से हुई मारपीट मामले में नीतीश सरकार हमला बोलते हुए कहा कि बिहार विधानसभा में सारे विधायकों को अंदर बंद करके पुलिस वालों ने पीटा, पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह क्रूरता थी और इसका विरोध होना चाहिए।

वहीं जातीय जनणना के सवाल पर लालू ने कहा कि जातीय जनगणना होना चाहिए। मैं सदैव इस बात को उठाता रहा हूं। इसके अलावा तेजस्वी यादव को लेकर राजद अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी उनसे बहुत आगे निकल चुके हैं और किसी को बनाने से कोई नेता नहीं बनता है। इससे पहले लालू यादव ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने कहा- "तबीयत में काफी सुधार है, आशा करता हूं एकाध महीना में बिहार जाऊंगा।
 

Content Writer

Ramanjot