अरसे बाद अपने पुराने अंदाज में दिखे Lalu Yadav... धोती पहनकर चलाई खुली जीप, देखें वीडियो

Wednesday, Nov 24, 2021-01:07 PM (IST)

 

पटनाः लंबे समय से बीमार चल रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज पटना की सड़कों में पूरे टशन में दिखाई दिए। उन्होंने धोती पहनकर खुली जीप चलाई। उनके इस अंदाज को देखकर सभी लोग सकते में आ गए। वहीं राजद अध्यक्ष ने जीप चलाते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

लालू यादव ने वीडियो को जारी करते हुए लिखा कि
आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया।
इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है।
आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे।


वहीं सफेद रंग की जीप चला रहे राजद अध्यक्ष के समर्थन में वहां मौजूद लोगों ने भी जमकर लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं लालू यादव ने काफी आत्मविश्वास के साथ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा तक गाड़ी चलाई और वहां से गाड़ी वापस ले आए। लालू यादव के साथ जीप में उनके समर्थक और गार्ड भी सवार थे।

बता दें कि लालू यादव भागलपुर और बांका कोषागार से 1996 में हुई अवैध निकासी मामले में पटना स्थित सीबीआई कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने के लिए सोमवार शाम पटना पहुंचे थे। इस मामले में लालू मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में उपस्थित भी हुए थे। अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static