विधान परिषद चुनाव में लालू करेंगे RJD के उम्मीदवारों का चयन, बैठक में पास हुआ प्रस्ताव

6/18/2020 4:51:38 PM

पटनाः राजधानी पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश संसदीय बोर्ड ने विधान परिषद चुनाव को लेकर उम्मीदवार चयन का अधिकार लालू प्रसाद को देने का प्रस्ताव पास किया है।

जानकारी के अनुसार, प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। इस बैठक में बिहार में विधायक कोटे से 9 सीटों पर होने विधान परिषद चुनाव को लेकर उम्मीदवार चयन करने की जिम्मेदारी लालू यादव को दी गई। इसके बाद इस प्रस्ताव को राबड़ी देवी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय संसदीय बोर्ड में रखा गया। वहीं केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने भी इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।

बता दें कि विधानसभा कोटे की विधान परिषद की नौ सीटें पिछले माह ही खाली हो गई। विधानसभा में विधायकों के संख्या बल को देखते हुए इस बार विधायक कोटे की नौ सीटों में भाजपा के दो, जदयू के तीन, राजद के तीन और कांग्रेस के खाते में एक सीट जाएगी।

Edited By

Ramanjot