लालू का नीतीश पर ट्वीट वार- छप्पर पर फूस नहीं, ड्योढ़ी पर नाच, JDU ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया

8/14/2020 6:37:12 PM

पटनाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ उनके पिता लालू प्रसाद यादव भी नीतीश सरकार पर ट्विटर वार करने से चूकते नहीं है। एक बार फिर लालू यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश सरकार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर तंज कसा है।

लालू यादव ने ट्वीट कर एक कार्टून शेयर किया है। इस कार्टून में गोपालगंज के अप्रोच रोड के ध्वस्त होने पर भी सीएम को पुल के उद्घाटन रिबन के साथ लटकते हुए दिखाया गया है। कार्टून में लालू ने पुल को ऐतिहासिक उद्धाटन बताया है। साथ ही सुशील मोदी बोल रहे हैं किः-
कस के पड़ के रखियेगा फीता
तब तक हम इसका भी इल्जाम
लालू जी पर लगाने का इंतजाम करते हैं।


वहीं राजद अध्यक्ष ने कार्टून के साथ लिखा है कि छप्पर पर फूंस नहीं, ड्योढ़ी पर नाच। उन्होंने यह मुहावरा नीतीश के लिए प्रयोग किया है। इसका अर्थ है कि अच्छे ठिकाने पर पहुंचकर भी उन्नति न कर सकने वाला।

रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गयाः जदयू प्रवक्ता
बता दें कि लालू के ट्वीट पर जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने मुहावरे के जरिये व्यंग करते हुए कहा कि रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गया। उन्होंने कहा कि यह मुहावरा भी लालू को याद रखना चाहिए।

Nitika