भ्रष्टाचार के आरोपी को शिक्षा मंत्री बनाने पर बोले लालू- पहले मेवालाल को खोज रहे थे, अब मेवा...

11/18/2020 1:37:13 PM

पटनाः बिहार सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू कोटे से भ्रष्टाचार के आरोपी मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाया है। इसे लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है।

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि तेजस्वी जहां पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने को प्रतिबद्ध था, वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया। वहीं राजद अध्यक्ष ने आगे लिखा कि विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे, आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं।



बता दें कि मेवालाल पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में धांधली का आरोप रहा है। इसके बाद भी नीतीश कुमार ने न सिर्फ मेवालाल को मंत्री बनाया, बल्कि शिक्षा मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी भी दी है। इसे लेकर राजद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

 

Nitika