पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर लालू का बड़ा बयान, कहा- "सभी राज्यों में बनने जा रही इंडिया गठबंधन की सरकार"

Thursday, Nov 30, 2023-11:07 AM (IST)

दिल्ली/पटना(अभिषेक कुमार सिंह): मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ रहे हैं। वहीं, तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर बड़ा बयान दिया है।

"सभी राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही"
लालू यादव ने कहा कि सभी राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सभी जगह इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार ही चुनाव जीत रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल देश से खत्म होने वाला है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति को लेकर भाजपा नेता द्वारा उठाए जा रहे सवाल के साथ ही शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के अंदर महिलाओं और जीतन मांझी के ऊपर उठाए गए सवाल को लेकर प्रधानमंत्री भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं, जिसको लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह सब फालतू की बात है।

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उत्तराखंड की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बुधवार को आलोचना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static