लालू ने महंगाई को मुद्दा बनाकर मोदी सरकार का किया घेराव, ट्वीट कर पूछा- सरसों के तेल की कीमत क्या है?

11/25/2021 4:14:29 PM

 

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महंगाई को मुद्दा बनाकर मोदी और नीतीश सरकार का घेराव किया है। उन्होंने सरसों के तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। साथ ही ट्वीट कर सरसों के तेल की कीमत के बारे में पूछा है।

दरअसल, राजद प्रमुख लालू यादव सरसों के तेल के बढ़ते दाम को लेकर नाराज दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर सरसों के तेल की कीमत पूछी है। साथ ही यह भी लिखा है कि क्या जनता इससे खुश है। 

PunjabKesari
तेजस्वी ने रसोई गैस को बढ़ते दामों पर उठाए सवाल
वहीं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रसोई गैस को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। बता दें कि महंगाई को लेकर तेजस्वी यादव ने पहले भी नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि खाद्य पदार्थों, खाद्य तेल के दाम तो आसमान छू ही रहे थे। खाना खरीदने के साथ-साथ खाना पकाना भी महंगा हो गया है। 8 महीनों में रसोई गैस के दाम 190 रुपए तक बढ़ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static