जहरीली शराब से मौत मामले में जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने दिया "बेतुका" बयान

11/6/2021 6:09:17 PM

पटनाः बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन शराब के सेवन से मौत की खबरें सामने आ रही है, जिसके चलते राज्य में यह मुद्दा गरमाने लगा है। मुख्यमंत्री नीतीश ने शराबबंदी को कमजोर करने में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को बेतुका बयान दे दिया।

ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हत्या के खिलाफ भी कानून है। हत्या करने वालों फांसी की सजा है, लेकिन लोग हत्या करते हैं। दोषियों को सजा दी जाती है। ऐसे ही राज्य में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को भी सजा दी जा रही है। गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब से मौत मामले की जांच हो रही है।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहेगा। कानून तोड़ने वालों को पकड़ा जाएगा और उन्हें सजा भी जाएगी।

Content Writer

Ramanjot