रोहतास में शहीद लाला जगत नारायण की 44वीं पुण्यतिथि पर Blood Donation Camp, 21 यूनिट रक्त संग्रह
Tuesday, Sep 09, 2025-07:02 PM (IST)

रोहतास:रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NMCH) में मंगलवार को अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 21 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
शिविर में रक्तवीरों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद को जीवनदान मिलता है और यह दान करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।
इस मौके पर अस्पताल के महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा – “लाला जगत नारायण जी महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और निर्भीक पत्रकार थे। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और समाज के लिए उनके जीवन मूल्य व आदर्श आज भी प्रेरणा देते हैं।”
पंजाब केसरी ग्रुप लगातार वर्षों से इस तरह के रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज सेवा की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।
उपेंद्र कुमार सिंह (महाप्रबंधक, NMCH, रोहतास) ने कहा लाला जगत नारायण जी समाज के लिए प्रेरणास्रोत थे।
रक्तदाता संतोष कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान करना गर्व की बात है, इससे न केवल किसी की जान बचती है बल्कि खुद का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।