रोहतास में शहीद लाला जगत नारायण की 44वीं पुण्यतिथि पर Blood Donation Camp, 21 यूनिट रक्त संग्रह

Tuesday, Sep 09, 2025-07:02 PM (IST)

रोहतास:रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NMCH) में मंगलवार को अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 21 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।

PunjabKesari

शिविर में रक्तवीरों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद को जीवनदान मिलता है और यह दान करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।

इस मौके पर अस्पताल के महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा – “लाला जगत नारायण जी महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और निर्भीक पत्रकार थे। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और समाज के लिए उनके जीवन मूल्य व आदर्श आज भी प्रेरणा देते हैं।”

PunjabKesari

पंजाब केसरी ग्रुप लगातार वर्षों से इस तरह के रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज सेवा की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।

उपेंद्र कुमार सिंह (महाप्रबंधक, NMCH, रोहतास) ने कहा लाला जगत नारायण जी समाज के लिए प्रेरणास्रोत थे।

PunjabKesari

 रक्तदाता संतोष कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान करना गर्व की बात है, इससे न केवल किसी की जान बचती है बल्कि खुद का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static