बिहार के लिए 20 करोड़ का श्रम बजट स्वीकृत, MNREGA मजदूरी दर हुई 198 रुपए: ग्रामीण विकास मंत्री

4/14/2021 4:04:27 PM

 

पटनाः बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में राज्य के लिए 20 करोड़ श्रम बजट स्वीकृत करने के साथ ही मनरेगा के तहत अकुशल मजदूरों की मजदूरी दर 198 रुपए निर्धारित की है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले चार रुपये अधिक है।

श्रवण कुमार ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 20 करोड़ मानव दिवस का श्रम बजट स्वीकृत किया गया है, जिसके विरुद्ध अब तक एक लाख 46 हजार 36 मानव दिवस का सृजन किया गया है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय वित्त वर्ष 2021-22 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत अकुशल मजदूरी की दर 198 रुपए प्रति कार्य दिवस निर्धारित की गई है, जो पिछले वर्ष से 4 रुपए अधिक है।

वहीं ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ग्रामीण विकास विभाग को केंद्र सरकार से प्रारंभ में 18 करोड़ मानव दिवस का श्रम बजट दिया गया था, जिसे राज्य सरकार के अनुरोध पर 22 करोड़ 50 लाख मानव दिवस किया गया। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष की समाप्ति पर राज्य में मनरेगा योजना के तहत कुल 22 करोड़ 79 लाख 33 हजार मानव दिवस का सृजन किया गया, जो लक्ष्य का 101.33 प्रतिशत है।

Content Writer

Nitika