AIMIM विधायक के समर्थन में उतरे कुशवाहा, बोले- देशभक्त के लिए राष्ट्रगीत नहीं.. ड्यूटी जरूरी

12/5/2021 2:03:29 PM

पटनाः शुक्रवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। राज्य में 29 साल बाद यह परंपरा शुरू करने पर जहां भाजपा ने खुशी जाहिर की। वहीं AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने राष्ट्रगीत पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद शनिवार को ये मामला गरम रहा। इसी बीच जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा भी AIMIM विधायक के समर्थन में उतर आए। उन्होंने कहा कि देशभक्त के लिए राष्ट्रगीत नहीं ड्यूटी जरूरी है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आम लोगों को राष्ट्रगीत याद नहीं है, इसका ये मतलब नहीं है कि वह देशभक्त नहीं है। देशभक्ति के लिए अपनी ड्यूटी करनी जरूरी है, गीत गाना नहीं। अब ज्यादा लोगों को राष्ट्रगान का पता है, राष्ट्रगीत सभी को नहीं पता। राष्ट्रगीत जबरदस्ती किसी पर थोपना गलत है।

बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन पूर्णिया के अमौर से AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा था कि मैं राष्ट्रगीत नहीं गाऊंगा। मैं इसका विरोध करता हूं। वहीं भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिन्हें राष्ट्रगीत नहीं गाना वह दूसरे देश चले जाएं। साथ ही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष और सीएम नीतीश से मांग की है कि AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान पर कार्रवाई की जाए।

Content Writer

Ramanjot