पटना में घर बनाने जा रहे हैं तो पहले जान लें जमीन की कीमतें, यहां देखिए पॉश इलाकों के रेट
Thursday, Mar 18, 2021-06:07 PM (IST)

पटनाः अगर आप बिहार की राजधानी पटना में घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो सबसे पहले आपको वहां की जमीन के रेट के बारे में पता होना चाहिए। साथ ही इस बात का भी पता होना चाहिए कि राजधानी में कौन सा इलाका विकसित है और किन इलाकों की मांग सबसे अधिक है। वहीं पटना शहर के सबसे पॉश इलाकों में गांधी मैदान से लेकर सगुना मोड़ तक का क्षेत्र आता है। यही कारण है कि इन इलाकों में जमीन का रेट करोड़ से भी ऊपर है।
पटना के आसपास के इलाकों में सुविधाएं बढ़ाने और चौड़ी सडकों के निर्माण के बाद पटना शहर के बाहरी इलाकों में तेजी से घरों का निर्माण शुरू हुआ है। वहीं पटना में गांधी मैदान से सगुना मोड़ तक का इलाका सबसे पॉश इलाकों में गिना जाता है। पटना के मुख्य शहर के अतिरिक्त खगौल, दानापुर, बिहटा, गया रोड का इलाका, संपतचक, गौरीचक, धनरुआ, जीरो माइल का इलाका और फतुहा रोड के इलाके में आने वाले मौजा में जमीनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है।
वहीं पटना के मुख्य इलाके में सभी कीमतें प्रति कट्ठा के हिसाब से दी गई हैं। डाकबंगला में 1.3 से 1.4 करोड़, फ्रेजर रोड 1.2 से 1.3 करोड़, एग्जीबिशन रोड 1.2 करोड़ 1.3 करोड़, गोला रोड मुख्य सड़क 50 लाख से 60 लाख, सगुना मोड़ से खगौल स्टेशन 82 लाख से 90 लाख, गोला रोड ब्रांच रोड 25 लाख से 40 लाख, आशियाना रोड 33 लाख से 45 लाख, बेउर 30 लाख से 40 लाख, अनिसाबाद 40 लाख से 60 लाख और जगदेवपथ इलाके में 50 से 70 लाख की दर है।
बता दें कि पटना से सटे बाहरी इलाकों की आज सबसे अधिक मांग है। यहां पर लोग तेजी से घर बनाने के लिए जमीन खरीद रहे हैं। इसके अतिरिक्त बिहटा में नए एयरपोर्ट की घोषणा और एलिवेटेड रोड बनने के बाद जमीन की मांग तेजी से बढ़ी है।