सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क होगा किडनी ट्रांसप्लांट और दवाओं का खर्च- तेजस्वी यादव

9/15/2022 6:12:37 PM

पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार के द्वारा सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा और दवाओं का खर्च वहन किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि महागठबंधन सरकार अब बिहार के सरकारी अस्पतालों में निशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट के साथ-साथ मरीजों द्वारा ली जा रही सभी प्रकार की दवाओं का खर्च भी वहन करेगी।
 

बता दें कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को करीब 300 तरह की दवाएं मुफ्त दिए जाने की व्यवस्था है और कई तरह की जांच भी निःशुल्क की जाती है। साथ ही कैंसर, हृदय रोग जैसी अनेक तरह की बीमारियों का ऑपरेशन निःशुल्क करवाया जा रहा है।

 

 

Content Editor

Swati Sharma