Khelo India Archery Tournament:आरएसपीबी के शुभम दास और पश्चिम बंगाल की प्राप्ति वेटेबल बने स्वर्ण विजेता
Sunday, Sep 14, 2025-07:18 PM (IST)

पटना:पाटलिपुत्र खेल परिसर में 13 और 14 सितंबर को आयोजित खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025' का आज भव्य समापन हो गया। यह प्रतियोगिता बिहार में पहली बार आयोजित की गई।
आज तीरंदाजी के कंपाउंड प्रतिस्पर्धा के कड़े मुकाबले में पुरुष वर्ग में आरएसपीबी के शुभम दास तथा महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की प्राप्ति वेटेबल ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी, बिहार तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार, हरेश कुमार, कंपटीशन डायरेक्टर,(भारतीय तीरंदाजी संघ) , बिहार ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष नूतन कुमारी,अंजलि कुमारी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया।
आज मैच के दूसरे दिन कंपाउंड स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे:-
पुरुष वर्ग - शुभम दास आरएसपीबी स्वर्ण पदक विजेता , दिव्यांशु सिंह, झारखंड रजत पदक विजेता,विक्रम कुमार बिहार , कांस्य पदक विजेता एवं एमडी आदिल एसपीएसबि चौथे स्थान पर,
महिला वर्ग - प्राप्ति वेटेबल, स्वर्ण पदक विजेता पश्चिम बंगाल, संगीता कुमारी मुर्मू रजत पदक विजेता झारखंड, राज अदिति कुमारी झारखंड, कांस्य पदक विजेता , सलोनी उरांव झारखंड चौथे स्थान पर रहीं।
इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में बिहार ,झारखंड, उड़ीसा छत्तीसगढ़ ,पश्चिम बंगाल एवं एसपीएसबी, आरएसबी,सीएसईबी,के कुल 350 प्रतिभागी/प्रशिक्षक/प्रबंधक/ तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे थे। खिलाड़ियों में 200 पुरुष और 120 महिला प्रतिभागी हैं। बिहार के 36 पुरुष 36 महिला सहित कुल 72 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे।
विजेता खिलाड़ियों को मेडल के साथ नकद पुरस्कार के रूप में प्रथम को 20000/-,द्वितीय को 15000/-तृतीय को 10000/-और चतुर्थ स्थान पाने वाले को 5000/- दिए गए।