गोरखपुर के रहने वाले हैं RRB-NTPC पर बयान देने वाले Khan Sir... जानिए उनका व्यक्तिगत जीवन

1/27/2022 8:27:17 PM

 

पटनाः आरआरबी की एनटीपीसी परीक्षा परिणाम को लेकर बिहार में पटना के अभ्यर्थियों के हंगामा मामले में लोकप्रिय शिक्षक खान सर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। उन पर रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को उकसाने का आरोप लगा है। वह बिहार नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आइए आज जानते हैं उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में...

खान सर का असली नाम फैज़ल खान है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था, लेकिन अब वह बिहार के पटना शहर में रहते हैं। उन्होंने इलाहबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी औऱ एमएससी की शिक्षा पूरी की है। उनके पिता एक सेना अधिकारी थे, जो अब रिटायर हो चुके है। उनकी मां हॉउस वाइफ हैं और उनके एक बड़े भाई है, जो सेना में कमांडो हैं।

वहीं खान सर यूट्यूब पर अपना एक कोचिंग चैनल चलाते हैं। इस चैनल के जरिए वो विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग देते हैं। उनके पढ़ाने के अनोखे अंदाज के कारण लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। बता दें कि फैज़ल खान ने अपनी कड़ी मेहनत से एनडीए का एग्जाम पास किया था, लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया।

Content Writer

Nitika