कटिहार सदर अस्पताल में कैदी का उत्पात: बिस्तर-खिड़की तोड़ी, गार्ड्स को पीटा, मरीजों में भगदड़

Monday, Nov 24, 2025-04:55 AM (IST)

कटिहार: रविवार को सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया जब जेल से इलाज के लिए लाया गया एक खतरनाक कैदी अचानक हिंसक हो गया। आरोपी ने वार्ड में जमकर तोड़फोड़ की, गार्ड्स के साथ मारपीट की और भागने की कोशिश की। करीब आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस और जेल सुरक्षा बल ने मिलकर उसे काबू किया।

क्या हुआ था?

अमदाबाद थाना क्षेत्र के एक गंभीर अपराध में गिरफ्तार आरोपी शंभू मंडल को कटिहार जेल से तबीयत खराब होने पर रविवार को सदर अस्पताल लाया गया था। अस्पताल पहुंचते ही उसने कैदी वार्ड में बिस्तर, खिड़की और दरवाजों पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। जब जेल गार्ड्स ने रोका तो उनसे धक्का-मुक्की और मारपीट की।

हंगामा देख वार्ड में मौजूद मरीज और तीमारदार सहम गए। कई लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गार्ड्स का कहना है कि शंभू पहले से ही मूड में था और मौका पाते ही फरार होने की नीयत से तांडव मचाने लगा।

पुलिस ने ऐसे काबू किया

हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने फौरन नगर थाना को सूचित किया। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जेल गार्ड्स की मदद से करीब 30 मिनट की जद्दोजहद के बाद कैदी को फिर से जंजीरों में जकड़ दिया। उसे दोबारा कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए।
हंगामे में अस्पताल की काफी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस और अस्पताल प्रशासन पूरी घटना की जांच कर रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने कैदी वार्ड की सुरक्षा और सख्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static