Katihar Crime News: चोरी के आरोप में कॉलोनी पर हमला, दो लोग गंभीर रूप से घायल

Thursday, Nov 20, 2025-09:24 PM (IST)

Katihar Crime News: कटिहार के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम बड़ा हंगामा हो गया। इमलीगाछ स्थित अंबेडकर कॉलोनी में उस समय तनाव फैल गया जब मनिया के आदिवासी टोला से आए दर्जनों लोग चोरी का आरोप लगाते हुए कॉलोनी में घुस पड़े और वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। 
अचानक हुए इस हमले से इलाके में Panic Situation बन गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

कॉलोनी में घुसकर की मारपीट, दो लोग बुरी तरह जख्मी

स्थानीय लोगों—किशन मालिक, मो. सबदर और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों—ने बताया कि हमलावरों ने पहुंचते ही कई लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान Shiva Basfor और Gilhariya Basfor गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

पुलिस पहुंचते ही भागे आरोपित, इलाके में तनाव बरकरार

जैसे ही सूचना मिली, नगर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन Police Arrival देखते ही सभी हमलावर नजदीकी जंगल की ओर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा और कॉलोनी में शांति बहाल करने की कोशिश की। थाना अध्यक्ष सुमन सिंह ने कहा कि मामला गंभीर है और घटना की Investigation जारी है। आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static