VIDEO: कलयुगी मां ने नवजात को मरने के लिए फेंका.. तो उसे पालने के लिए पुलिस से लड़ी दूसरी मां
Wednesday, Jan 25, 2023-06:21 PM (IST)
रोहतासः रोहतास जिले के करगहर थानाक्षेत्र के बालापुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची को मरने के लिए शमशान पर फेंक दिया। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो कपड़े में लिपटी हुई शमशान पर एक नवजात बच्ची मिली। जिसके बाद बालापुर गांव के एक दम्पती ने बच्चे को उठाकर अपने घर ले आई तथा उसका देख-रेख शुरू किया। वहीं किसी ने इसकी सूचना पुलिस और चाइल्ड केयर को दे दी। इसके बाद मौके पर पहुंची और चाइल्ड केयर को दंपति और ग्रामीणों ने बच्ची को देने से इंकार कर दिया।