सरकारी योजनाओं में लाखों रुपए के गबन मामले में 12 BDC सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज

2/7/2022 4:49:34 PM

भभुआः बिहार के कैमूर जिले में सरकारी योजनाओं में लाखों रुपए के गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले के दुर्गावती के प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से संबंधित थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पूर्व प्रखंड प्रमुख सहित 12 बीडीसी सदस्यों के अलावा दो एजेंसीयो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अनुसंधान जारी है। संभव है कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।

इधर, पंचायत के पूर्व एवं वर्तमान जन प्रतिनिधि मामले को लेकर गोलबंद होने लगे हैं। उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न उठाया है। उनका कहना है कि पंचायत समिति की योजनाओं की राशि की निकासी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से ही होता है, योजना आरंभ होने से पहले ही योजना के नाम पर एक मुश्त राशि की अग्रिम निकासी कैसे हो गई यह स्वयं में एक आश्चर्य है। मामला जब बेनकाब हुआ तो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने थाने में तहरीर दी जिसके आलोक में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

Content Writer

Ramanjot