जरूरी सूचनाः 6 सितंबर को रवाना होगी ज्योतिर्लिंग यात्रा टूरिस्ट ट्रेन, बाढ़ के कारण इंटरसिटी एक्सप्र

9/4/2021 10:52:01 AM

भागलपुरः ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए तीन महत्वपूर्ण खबरें सामने आई है। पहली खबर ज्योतिर्लिंग यात्रा टूरिस्ट ट्रेन को लेकर है, जो कि 6 सितंबर को रवाना होगी। वहीं भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सात और नौ सितंबर को दानापुर स्टेशन तक नहीं जाएगी। इसके अलावा बाढ़ के कारण समस्तीपुर डिवीजन के थलवारा-हायाघाट स्टेशन पर भी कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर को दुर्गापुर से रवाना होने वाली ज्योतिर्लिंग यात्रा टूरिस्ट ट्रेन के लिए बुकिंग चल रही है। यात्री 5 सिंतबर यानि रविवार शाम 9 बजे तक बुकिंग करवा सकते हैं। अबतक 600 टिकट की बुकिंग हो चुकी है, जबकि 40 सीटें शेष हैं। यह ट्रेन आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, दुमका हंसडीहा होते हुए रात 8.55 बजे पहुंचेगी और यहां से रात 9.15 बजे रवाना होगी। सुल्तानगंज में इस ट्रेन का समय रात 9.26 बजे है जबकि रवानगी 9.36 बजे है। इसके बाद यह ट्रेन रात 10.06 बजे जमालपुर पहुंचेगी और 10.16 बजे यहां से रवाना हो जाएगी। यह टूरिस्ट ट्रेन उज्जैन, ओमकारेश्वर, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, द्वारका, सोमनाथ, नागेश्वर, काशी विश्वनाथ, शिरडी, त्रयंबकेश्वर की यात्रा कराएगी।

दूसरी खबर भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को लेकर है, जो ट्रैफिक ब्लाक की वजह से सात और नौ सितंबर को दानापुर स्टेशन तक नहीं जाएगी। दो दिन यह ट्रेन पटना तक ही चलेगी। वहीं, दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल छह सितंबर को दिल्ली से 3.10 घंटे देर से चलेगी। इसके अलावा गुवाहाटी-़लोकमान्य तिलक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आठ सितंबर को देरी से चलेगी। समस्तीपुर डिवीजन के थलवारा-हायाघाट स्टेशन के बीच बाढ़ के कारण जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन शनिवार और रविवार को रद्द रहेगी।

Content Writer

Ramanjot