5वें दिन भी जारी जूनियर डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, आज से वेतन में होगी कटौती

12/27/2020 2:10:22 PM

 

पटनाः बिहार में वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर आज पांचवें दिन भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। सरकार के साथ डॉक्टरों की बातचीत बेनतीजा रही है। वहीं आज से हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों का मौजूदा वेतन भी कटना शुरू हो जाएगा।

बिहार में जूनियर डॉक्टरों को स्वास्थ्य व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवा तक में जूनियर डॉक्टर बड़ी भूमिका निभाते हैं। साल 2017 के बाद से वेतन न बढ़ाए जाने से नाराज जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जूनियर डॉक्टर वेतन बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं। साथ ही सरकार से इस मामले पर लिखित आश्वासन की मांग कर रहे हैं।

वहीं जूनियर डॉक्टरों को मिलने वाले मौजूदा वेतन में आज से कटौती होनी शुरू हो जाएगी। इसके अतिरिक्त जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ सरकार अब सख्त कार्रवाई भी करेगी। बता दें कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 

Nitika