पत्रकारिता को मिला नया मंच, दरभंगा में प्रेस क्लब का शुभारंभ

Friday, Feb 21, 2025-09:18 PM (IST)

दरभंगा: बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने आज दरभंगा प्रेस क्लब का शुभारंभ फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीसीएलआर सदर संजीत कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि, प्रशासनिक अधिकारी और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

पत्रकारिता को नई ऊंचाई देने का संकल्प

इस मौके पर माननीय मंत्री ने कहा, "दरभंगा की धरती से प्रेस क्लब का शुभारंभ करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। पत्रकार साथी सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और जनसमस्याओं को सरकार तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।" उन्होंने जिला प्रशासन एवं पत्रकार समुदाय को प्रेस क्लब के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया और इसे पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ा कदम बताया।

प्रशासन और मीडिया की मजबूत भागीदारी

मंत्री ने दरभंगा के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं को सुनता और समाधान करता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रेस क्लब की स्थापना अन्य जिलों में भी की जाएगी, ताकि पत्रकारों को बेहतर संसाधन मिल सकें।

प्रेस की भूमिका समाज में अहम: वरीय पुलिस अधीक्षक

वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेस समाज की समस्याओं को उजागर करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। चाहे वह बिजली, सड़क या प्रशासनिक मुद्दे हों, पत्रकार इन समस्याओं को उठाते हैं, जिससे तत्काल समाधान की दिशा में कार्य किया जाता है।

पत्रकारिता का सामाजिक दायित्व: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी राजीव रौशन ने प्रेस क्लब के उद्घाटन अवसर पर कहा, "दरभंगा की पत्रकारिता पूरे बिहार के लिए उदाहरण है। पत्रकार न केवल खबरें देते हैं, बल्कि उनमें संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व की भावना भी होती है।" उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारिता को नई पहचान देगा और इसका संदेश पूरे बिहार में जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर जिले के सभी प्रमुख पत्रकार एवं मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static