जीतन राम मांझी का बड़ा ऐलान- 4 सीटें जीतने के बाद भी नीतीश सरकार में मंत्री नहीं बनेंगे

11/11/2020 2:12:38 PM

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी चुनाव में 4 सीटें जीतने के बाद भी नीतीश सरकार में मंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वह बिहार के नए मंत्रिमंडल में कोई भी मंत्री पद ग्रहण नहीं करेंगे।

जीतन राम मांझी ने एक निजी न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मैं पहले मुख्यमंत्री का पद संभाल चुका हूं, इसलिए नैतिकता के आधार पर कोई पदग्रहण नही करूंगा। यह पूछने पर कि उनकी पार्टी से कितने मंत्री बनेंगे, मांझी ने कहा, 'इसका फैसला नीतीश कुमार करेंगे।' सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे।

बता दें कि जीतनराम मांझी भी अगस्त महीने के आखिर में महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हुए थे। उस समय वो हम पार्टी से खुद इकलौते विधायक थे और इस चुनाव में उन्होंने चार सीटें जीत ली हैं। मांझी के बेटे संतोष मांझी पार्टी के एमएलसी हैं।

Ramanjot