जहानाबाद हथियार बरामदगी मामलाः NIA ने पटना के 3 ठिकानों पर की छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद

8/20/2021 11:00:56 AM

पटनाः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) समूह के लिए बिहार और झारखंड में हथियारों और गोला-बारूद की कथित खरीद के मामले में शामिल होने के दो आरोपियों तथा अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी के परिसर में गुरुवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि परशुराम सिंह नामक एक व्यक्ति के पास से हथियारों एवं कारतूसों का जखीरा बरामद होने के बाद बिहार के जहानाबाद जिले में एक मामला दर्ज किया गया था। एनआईए ने जून महीने में यह मामला दोबारा दर्ज किया और इसकी जांच अपने हाथ में ली। अधिकारी ने बताया कि तीन स्थानों पर यह छापेमारी की गई। इसमें परशुराम सिंह के पटना स्थित परिसर जबकि माओवादियों के लिए हथियार व कारतूस खरीदने व उनके परिवहन में शामिल रहे दो अन्य संदिग्धों के बिहार और झारखंड स्थित परिसर शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए, इनमें हस्तलिखित दस्तावेज, नक्सल साहित्य और किताबें बरामद की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि पेन ड्राइव जैसे डिजिटल स्टोरेज डिवाइस भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है।

Content Writer

Ramanjot