लोजपा के NDA से अलग होने पर JDU को होगा नुकसान! BJP-LJP मिलकर बनाएंगे सरकार

10/5/2020 4:33:42 PM

 

पटनाः लोजपा के राष्टीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। साथ ही लोजपा ने दावा करते हुए कहा कि पार्टी के इस कदम से जदयू को नुकसान होगा और चुनाव के बाद भाजपा और लोजपा मिलकर सरकार बना लेगी।

सूत्रों के अनुसार, लोजपा कई भाजपा नेताओं को भी टिकट दे सकती है, जिन्हें जदयू की सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा। साथ ही पार्टी ने यह भी कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगे। वहीं चिराग के एनडीए से अलग होने पर महागठबंधन को मौका दिख रहा है। पार्टी नेताओं का मानना है कि राज्य में आधे से अधिक सीटों पर इस तरह उलझन रहने से अंत में उन्हें फायदा होगा।

सूत्रों के अनुसार, जदयू अब भाजपा पर दबाव बनाएगी कि पीएम मोदी (PM Modi) और नीतीश कुमार संयुक्त रूप से ऐसी कुछ सीटों पर चुनाव प्रचार करें, जहां चिराग, जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतार चुके होंगे। पार्टी का मानना है कि इससे वोटर के मन की उलझन खत्म हो जाएगी और जदयू के उम्मीदवार को ही वोट मिलेगा।

Nitika