जल्द ही क्षेत्रीय पार्टी से निकलकर राष्ट्रीय पार्टी बनेगी जदयूः CM नीतीश

12/11/2022 11:22:10 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड(जदयू) की पहचान अब जल्द ही क्षेत्रीय पार्टी से निकलकर राष्ट्रीय पार्टी के रूप में होगी।

नीतीश कुमार ने जदयू के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के दूसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू पहले सिर्फ बिहार में मान्यता प्राप्त पार्टी थी, अन्य दो राज्यों में भी इसे मान्यता मिली है अब एक और राज्य में मान्यता मिलते ही यह राष्ट्रीय पार्टी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने पार्टी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन करते हुए कहा, 'आप पुराने साथी हैं, सबकी इज्जत और सम्मान कीजिए। एकदम मजबूती से काम कर इस बार जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बना दीजिए, इसका पूरा भरोसा है और इसलिए आपको यह काम सौंपा गया है।' उन्होंने कहा कि बिहार में तो खुशी की बात है कि बड़ी संख्या में सदस्यता अभियान चला । सभी साथी से अनुरोध है कि पार्टी की सदस्यता के लिए लोगों को प्रेरित करते रहें।

Content Writer

Ramanjot