बिहार उपचुनावः JDU ने चुनाव आयोग को सौंपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट, BJP नेताओं को नहीं मिली जगह

10/14/2021 12:44:59 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा उपचुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू अकेले रणनीति बनाने में जुटी है। चुनाव में प्रत्याशी भले ही एनडीए का हो लेकिन स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भाजपा को जगह नहीं मिली है।

दरअसल, बिहार विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए जदयू ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में केवल जदयू के नेताओं और मंत्रियों के नाम है। लिस्ट में भाजपा के किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है। वहीं इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारी पार्टी का प्रत्याशी है नहीं, इसलिए हमारी कोई स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी नहीं होगी।

बता दें कि उपचुनाव में 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सभी नेता जदयू के हैं। इतना ही नहीं लिस्ट में हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को भी जगह नहीं मिली है।
 

Content Writer

Nitika