JDU प्रवक्ता का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- बिना काम धंधे के करोड़पति कैसे बन गए, युवाओं को बताएं नुस्खा
Monday, Feb 26, 2024-01:16 PM (IST)

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवराज हर दिन नीतीश सरकार के कामों को अपना बता रहे हैं. लेकिन बिना काम धंधे के स्कूल जाने की उम्र में वह करोड़पति कैसे बन गए, उसका नुस्खा वह बिहार के युवाओं को नहीं बता रहे हैं।
"प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी कला का खुलासा करें तेजस्वी"
राजीव रंजन ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि बिना काम धंधे के स्कूल जाने की उम्र में तेजस्वी यादव करोड़पति कैसे बन गए, इस पर उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। उनसे अनुरोध है कि वह जिस नुस्खे से स्कूली जीवन में ही अकूत संपत्ति के मालिक बन गए, उसे वह बिहार के युवाओं को भी बता दें। उन्हें बताना चाहिए कि आखिर वह कौन सी जादू की छड़ी घुमाते थे कि लोग अपने पुरखों की जमीन उनके नाम कर जाते थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को वह कला भी बतानी चाहिए जिससे दिल्ली में करोड़ों का फ़्लैट उन्हें कौड़ियों के भाव मिल जाता है। यदि तेजस्वी बिहार के युवाओं का दिल से भला करना चाहते हैं तो उन्हें प्रेस कांफ्रेंस कर के अपनी इस कला का खुलासा करना चाहिए।
"राजद नेताओं का संपत्ति हथियाने का सपना धरा का धरा रह गया"
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव चाह कर भी इस मामले पर कुछ नहीं बोल सकते, लेकिन जनता हकीकत जानती है। जनता को पता है कि उन्होंने कैसे बिहार की लोगों के खून-पसीने की कमाई को लूट कर अपने महल बनवाए हैं। कैसे चंद रुपयों की सरकारी नौकरियों का झांसा देकर जबरन लोगों से उनकी जमीनें हड़पी गई। रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत शिक्षकों की हुई नियुक्ति में भी वह यही सब दोहराना चाहते थे लेकिन नीतीश सरकार ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। राजद नेताओं का अरबों की संपत्ति हथियाने का सपना धरा का धरा रह गया।