कर्तव्यबोध से अपरिचित विपक्ष कोरोना पर कर रहा राजनीतिः JDU प्रवक्ता

7/22/2020 5:11:23 PM

 

पटनाः बिहार में जदयू ने कोरोना के मसले पर राज्य सरकार की मुस्तैदी और महत्वपूर्ण निर्णय के लिए उसकी सराहना की है। साथ ही कहा कि कर्तव्यबोध से अपरिचित विपक्ष इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रहा है।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कोरोना के संबंध में केंद्रीय टीम ने जो सुझाव दिए हैं, उस पर क्रियान्वयन भी आरम्भ हो चुका है लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति करने की नाकाम कोशिश कर रहा है। हर फैसले का विरोध लोकतांत्रिक मूल्यों की भावनाओं के प्रतिकूल है। उन्होंने कहा कि विरासत और वंशवाद की बैसाखी के बल पर राहुल गांधी अथवा तेजस्वी यादव जैसे लोग खुद के उत्तरदायित्व पर कुछ बोलने की बजाय अक्सर दूसरों की कमियां ही ढूंढते रहते हैं।

वहीं राजीव रंजन ने कहा कि इसके ठीक विपरीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनहित के लिए न केवल हर बार महत्वपूर्ण फैसले लिए बल्कि उनके क्रियान्वयन के लिए निरंतर प्रयत्नशील भी रहे हैं। तभी राज्य को विकास के नए नए आयाम गढ़ने में सफलता मिल सकी।

Nitika