बिहार विधानसभा उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान सीट पर JDU का कब्जा बरकरार, RJD को किया पराजित

11/2/2021 4:23:10 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) ने मंगलवार को कुशेश्वर स्थान (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा और उसने लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया।

जनता दल (यू) के अमन भूषण हजारी को 58,882 मत मिले, जबकि राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 47,184 वोट मिले। अमन भूषण हजारी के पिता की मृत्यु के कारण उपचुनाव करवाना पड़ा। इस बीच, तारापुर में जद (यू) उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह राजद के अरुण कुमार साह से करीब 2,000 मतों से पीछे चल रहे हैं।

बता दें कि तारापुर में विधायक मेवा लाल चौधरी की मृत्यु के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। तारापुर में मतगणना की गति धीमी है और दोपहर बाद 3 बजे तक 29 में से केवल 14 राउंड की मतगणना ही हो सकी थी।
 

Content Writer

Nitika