JDU अध्यक्ष ने की यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा, गठबंधन को लेकर कही ये बात

6/29/2021 7:14:49 PM

पटनाः साल 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। वहीं इस बार बिहार के राजनीतिक दल भी युपी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। इसी कड़ी में राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए के घटक दल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भी यूपी विधानसभा के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

जदयू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि हम इस बार यूपी विधानसभा के चुनाव में जरूर हिस्सा लेंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा हिस्सा नहीं लेने के कारण नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी थी। इस बार हमने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। इसे लेकर दिल्ली में पार्टी नेताओं में बातचीत जारी है।

हालांकि, अभी तय नहीं हुआ कि जदयू किसके साथ चुनाव लड़ेगी। आरसीपी सिंह ने कहा कि पहले वह अपनी पार्टी की स्थिति का आकलन कर लेंगे। उसके बाद चुनाव को लेकर गठबंधन की बात करेंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू ने एनडीए के सहयोगी के रूप में 2 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

Content Writer

Ramanjot