JDU सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से जाएंगे दिल्ली

7/13/2022 4:45:28 PM

पटनाः बिहार से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की खराब तबीयत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें आज एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा।



जदयू सूत्रों ने बुधवार को बताया कि नारायण सिंह को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया जाएगा, जहां उनका इलाज शुरू किया जाएगा। पटना स्थित उनके आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुलाकात की।



जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बहुत दिनों से वशिष्ठ बाबू अस्वस्थ हैं। नियमित जांच होती आ रही है। उनकी तबीयत फिलहाल ठीक नहीं है। उनकी स्थिति को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि उनका इलाज अब दिल्ली एम्स में होगा। इसलिए, आज शाम एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है।

Content Writer

Ramanjot