जाति आधारित जनगणना को लेकर JDU सांसदों ने अमित शाह से की मुलाकात

8/2/2021 4:04:11 PM

 

नई दिल्ली/पटनाः जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांसदों ने जाति आधारित गणना की मांग को लेकर अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह से सोमवार को मुलाकात की।

ललन सिंह ने कहा कि हमने गृह मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें हमने जातीय जनगणना की मांग की है। 1931 के बाद से आज तक जातीय जनगणना नहीं हुई है, जब किसी वर्ग के लिए कोई नीति बनती है तो उसके लिए ये जाना जरूरी है कि किस वर्ग के लोग कितनी संख्या में हैं।

सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी जद (यू) ने शनिवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया था। पार्टी ने जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने से संबंधित कानूनों को लागू करने जैसे कदमों के खिलाफ भी बात की।

Content Writer

Nitika