गोपाल मंडल के बयान पर पूर्व सांसद ने किया पलटवार, अस्पताल में इलाज करवाने की दी सलाह
Monday, Aug 23, 2021-03:00 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर हमला जदयू विधायक गोपाल मंडल बुरी तरह से फंस गए हैं। उनके बयान पर वरीय भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद अनिल यादव ने पलटवार किया है। साथ ही उन्हें अस्पताल में इलाज करवाने की सलाह दे डाली है।
पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि बेदाग छवि के लोकप्रिय जननेता उप मुख्यमंत्री पर ओछी राजनीति के तहत झूठा आरोप लगाकर विधायक गोपाल मंडल ने राजनीतिक मर्यादा को तार-तार किया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से अविलंब गोपाल मंडल को एनडीए से हटाने और उनकी मानसिक अस्पताल में इलाज करवाने की मांग की। वहीं कुशवाहा ने उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर वसूली के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि जो शीशे के घर में रहते हैं, दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते हैं।
बता दें कि अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तारकिशोर प्रसाद भागलपुर बाजार में बैठकर माल यानि पैसे की वसूली कर रहे हैं।