JDU नेता हत्याकांड: छोटे भाई की पत्नी समेत 2 लोग गिरफ्तार, जमीनी विवाद में की थी हत्या

2/13/2023 10:34:06 AM

गया: बिहार के गया जिले में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता सुनील सिंह की हत्या के मामले में उनके छोटे भाई की पत्नी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-"झारखंड सरकार पिछड़ों को आरक्षण और जातीय जनगणना से कतरा रही है फिर भी RJD है उसके साथ"

3 लोगों को किया गया गिरफ्तार
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रविवार को बताया कि सिंह की हत्या के मामले में जांच के क्रम में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह और उसके (अंजली) भाई रजनीश कुमार को गिरफ्तार किया है। भारती ने बताया कि अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण जमीनी विवाद है। पूर्व से ही जमीन बेचने को लेकर परिवार में विवाद चला आ रहा था।    



जदयू नेता बर्थडे पार्टी से लौटे थे घर 
गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को जदयू नेता सुनील सिंह की गया के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सलेमपुर बहोरा बिगहा गांव में उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि सलेमपुर मुहल्ला निवासी जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह शुक्रवार की देर रात को एक बर्थडे पार्टी से घर लौटे थे। इसी बीच जैसे ही जदयू नेता घर के अंदर आए तभी अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। फायरिंग के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए थे। 

Content Editor

Swati Sharma