बिहार उपचुनावः कुशेश्वरस्थान में JDU 7435 और तारापुर में RJD प्रत्याशी 3865 मतों से आगे

11/2/2021 1:17:43 PM

पटनाः बिहार में विधानसभा की 2 सीट के लिए संपन्न उपचुनाव की आज हो रही मतगणना में कांटे की टक्कर के बीच अब कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) से सत्तारूढ़ जदयू प्रत्याशी 7435 जबकि तारापुर से मुख्य विपक्षी राजद के उम्मीदवार 3865 मतों से आगे चल रहे हैं।

शुरुआती रुझान में तारापुर से जदयू के राजीव कुमार सिंह राजद के अरुण कुमार से वहीं कुशेश्वरस्थान में राजद के गणेश भारती जदयू के अमन भूषण हजारी पर बढ़त बनाए हुए थे। लेकिन, अब बड़े उलटफेर के तहत तारापुर में जदयू के सिंह राजद के कुमार से 3865 मतों से पीछे चल रहे हैं जबकि कुशेश्वरस्थान में जदयू के हजारी राजद के भारती से 7435 वोट से आगे निकल गए हैं। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, तारापुर में राजद उम्मीदवार कुमार को अबतक 22056 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि जदयू के सिंह की झोली में 18191 वोट गए हैं।

वहीं, सांसद चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-रामविलास) के प्रत्याशी कुमार चंदन को 1455 और कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा को 573 वोट प्राप्त हुए है। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में जदयू के अमन भूषण हजारी के खाते में अभी तक 36907 जबकि राजद के गणेश भारती को 29472 वोट प्राप्त हुए हैं। लोजपा-रामविलास प्रत्याशी अंजू देवी को 4000 और कांग्रेस के अतिरेक कुमार को 3389 वोट मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static