बिहार विधानसभा चुनावः जदयू के उम्मीदवारों की सूची तय, पार्टी ने बांटे सिंबल

10/5/2020 3:12:05 PM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर भले ही अब तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है।

जदयू ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद सोमवार को ऐसे सभी प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया और उन्हें बारी-बारी से सिंबल देकर नामांकन के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया गया। पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के लिए सिंबल मिलने के बाद मुख्यमंत्री आवास से बाहर आए नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग की फिर से सरकार बनना तय है।

इन उम्मीदवारों को बांटे गए सिंबल-

  • दिनारा से जय कुमार सिंह
  •  जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा
  • धोरैया से मनीष कुमार
  • करगहर से वशिष्ट सिंह
  • रफीगंज से अशोक कुमार सिंह
  • नबीनगर से वीरेंद्र कुमार सिंह
  • झाझा से दामोदर रावत
  • मोकामा से राजीव लोचन
  • चकाई से संजय प्रसाद
  • नवादा से कौशल यादव
  • बेलहर से मनोज यादव
  • मसौढ़ी से नूतन पासवान
  • शेरघाटी से विनोद यादव
  • अमरपुर से जयंत राज
  • कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा
  • चकाई से संजय प्रसाद
  • सुल्तानगंज से ललित कुमार
  • मंडल जमालपुर से शैलेश कुमार
  • नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी
  • चेनारी से ललन पासवान
  • घोसी से राहुल कुमार
  • जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा
  • अगियांव से प्रभु राम
  • पालीगंज से जयवर्द्धन
  • बोधगया से कुमार सर्वजीत

Ramanjot