LJP के 143 सीटों की तैयारी पर JDU की दो टूक- बिहार में नीतीश कुमार के नेतत्व में चुनाव लड़ेगा NDA

9/9/2020 1:55:30 PM

 

पटनाः लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के 143 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बयान पर जदयू ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लोजपा कोई भी रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र है। साथ ही जदयू ने दो टूक कहा कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतत्व में चुनाव लड़ेगा।

जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने एक बार फिर कहा कि जदयू का भाजपा के साथ गठबंधन है, लोजपा के साथ नहीं। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि इसका जो विरोध करेगा, वह भाजपा और जदयू के शीर्ष नेतृत्व का विरोधी है।

वहीं केसी त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ कर दिया है कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव में जाएगा। ऐसे में एनडीए के घोषित नेता की आलोचना करने का मतलब है विपक्षी दल को मुद्दा देना, उसे बल देना।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static