JDU का हमला- लालू यादव ने राजनीतिक पत्र लिखकर जेल मैनुअल की उड़ाई धज्जियां

9/11/2020 1:21:18 PM

पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने राजद छोड़ चुके डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह को मनाने की कोशिश के तहत जेल में बंद राजद अध्यक्ष लालू यादव के पत्र लिखने को लेकर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने राजनीतिक पत्र लिखकर जेल मैनुअल की धज्जी उड़ाई है।

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव, जेल में दरबार लगाने से मन नहीं भरा तो अब पुन: जेल मैनुअल की धारा 999 की धज्जी उड़ा दी। यह धारा स्पष्ट करता है कि कैदी द्वारा राजनीतिक पत्र व्यवहार नहीं किया जा सकता है।''

नीरज कुमार ने लालू यादव के राजनीतिक पत्र व्यवहार को लेकर जेल अधीक्षक पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि जेल मैनुअल की धारा 999 कैदी को राजनीतिक पत्र लिखने का अधिकार नहीं देता तो फिर जेल अधीक्षक ने इसकी अनुमति कैसे दी। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है। वह जान लें कि कानून के हाथ लंबे होते हैं।

Ramanjot